हेल्पलाइन पर हर घंटे औसतन 25 लोगों ने मांगी मदद

Share:

प्रयागराज। कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों की मदद के लिए रविवार से शुरू हुए हेल्पलाइन नंबर पर पूरे दिन लोगों ने मदद मांगी। हेल्पलाइन नंबर पर हर घंटे औसतन 20 से 25 लोगों ने फोन कर मदद की गुहार लगाई। तीन बजे वाली शिफ्ट में फोन उठाने वाले कर्मचारी ने बताया कि उसके पास दिन में तीन से रात नौ तक 150 फोन आ चुके थे।
हेल्पलाइन पर सबसे ज्यादा फोन गंभीर संक्रमितों को सरकारी और निजी अस्पताल में बेड न मिलने को लेकर आए। ऐसे लोगों ने अपने मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की गुहार लगाई। वहीं काफी संख्या में लोगों ने ऑक्सीजन न मिलने पर सिलेंडर दिलाने और यह पूछने के लिए फोन किया कि सिलेंडर कहां और कैसे मिलेगा। फोन करने वाले ऐसे लोग भी रहे, जिन्होंने सर्दी, जुकाम या खांसी का लक्षण बता कर पूछा कि उन्हें कोरोना तो नहीं है। ऐसे लोगो को सबसे पहले जांच कराने की सलाह दी गई। फोन करने वालों की डॉक्टरों से बात भी कराई गई। कई लोगों ने पूछा कि उन्हें कोरोना की जांच करानी है, कहां जांच कराई जा सकती है।


Share: