प्रतापगढ़ :वीरेंद्र सिंह के हस्तक्षेप पर भूमाफिया पर मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ के संडवा चंडिका विकास खंंड अंतू थाना अंतर्गत किशुनगंज बाजार के निकट खेवन की मठिया गांव में जिला मुख्यालय पर वकालत करने वाले अधिवक्ता अवधेश बहादुर सिंह का विद्यालय डीएन सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल जो उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है।विद्यालय उनके पिता डा दान बहादुर सिंह द्वारा स्थापित किया गया है, अधिवक्ता उसके प्रबंधक हैं,अधिवक्ता का आरोप है कि मठिया गांव के राजकुमार वर्मा (दिनई) पुत्र कलहू वर्मा और उनकी पत्नी शीला देवी 11 मई को उनके विद्यालय आए और विद्यालय का एक बड़ा हिस्सा अपने खेत में मिला लिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी के साथ साथ गाली गलौज किया, अधिवक्ता ने अंतू थाने में तहरीर दी एक सप्ताह तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की शिकायत एडीजी प्रेम प्रकाश से की गई और उनके कार्यालय ने कार्रवाई हेतु निर्देशित किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रयागराज मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पत्रकार जो उस समय लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने भतीजे हर्षवर्धन का इलाज करा रहे थे उनको प्रबंधक पुत्र सौरभ सोमवंशी पत्रकार द्वारा दी गई। वीरेंद्र सिंह पत्रकार द्वारा मामले की सूचना फोन पर मंगलवार 20 मई को प्रयागराज रेंज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह को दी गई तो आई जी ने तत्काल प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से बात की उन्होंने प्रतापगढ़ के सीओ सदर अभय नारायण पांडेय को भेजा । तत्पश्चात अभय नारायण पांडे रात में विद्यालय का जायजा लेने अंतू एस ओ कुमार तिवारी के साथ पहुंचे, और उसी दिन राजकुमार वर्मा और शीला देवी के ऊपर बुधवार रात 9 बजे धारा 504, 506 और सार्वजनिक संपत्ति कब्जा निवारण अधिनियम 1984 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
सौरभ सिंह, सोमवंशी प्रतापगढ़