प्रतापगढ़ में स्कूल ने छात्रों की तीन माह की फीस माफ की
सौरभ सोमवंशी
प्रतापगढ़: कोरोनावायरस से विश्व समुदाय के साथ साथ भारत भी अछूता नहीं है, सरकार एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा लोगों की मदद भी की जा रही है और अपील भी की जा रही है कि तथा संभव अपने आस पास के लोगों की मदद की जाए इसी बीच प्रतापगढ़ के पट्टी के गुडविल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मनीष कुमार ने अपने स्कूल के लगभग 250 बच्चों की तीन महीने (अप्रैल, मई और जून)की फीस पूरी तरह से माफ़ कर दिया है।
स्कूल के लेटर पैड पर एक पत्र जारी कर मनीष कुमार ने कहा है कि हम अभिभावकों से अप्रैल मई और जून की फीस नहीं लेंगे और छात्रों को असाइनमेंट दिया जाएगा ताकि उनकी पढ़ाई का नुकसान ना होने पाये बातचीत के दौरान मनीष कुमार ने बताया कि विद्यालय कस्बे में स्थित है और अधिकतर अभिभावक व्यापारी किसान और दिन प्रतिदिन कमाने वाले हैं इस स्थिति में वे पहले जीवन यापन की वस्तुओं का इंतजाम करेंगे इस स्थिति में उनके ऊपर फीस का बोझ लादना ठीक नहीं है।इसके लिए पूरे जिले में उनकी सराहना हो रही है।