प्रतापगढ़ का संडवा चंडिका अभी तक सुरक्षित
कोविड -19 के अन्तर्गत केरोना नियंत्रण के प्रभावी अनुरक्षण एवम् संयोजन के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकों को दिशा निर्देश जारी किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सण्डवा चंडिका में अधीक्षक डॉ पंकज मिश्र द्वारा बताया गया कि अभी तक इस ब्लॉक में कोई कोरोना मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है, हलांकि जिले में कुल 6मरीज हैं। कोरोना संदिग्ध मरीज के परीक्षण हेतु डॉक्टरों की तीन टीमों का गठन किया गया है,जिसमें डॉक्टर स्टाफ व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को लेकर कुल 15 लोग लगे है, इन टीमों द्वारा शिकायत मिलने पर बाहर से आए हुए परदेसियों का लक्षण टेंप्रेचर स्कैनर के आधार पर परीक्षण किया जाता है,तथा जनता को केरोना बीमारी से बचने के लिए पैंपलेट वितरित करने के साथ ही मास्क लगाने, एक मीटर की दूरी बनाए रखने हेतु बताया जाता है।स्टोर इंचार्ज श्याम शंकर मिश्रा द्वारा बताया गया कि मास्क,सेनेटाइजर आम आदमी को वितरित करने हेतु नहीं मिला है।प्रथम टीम में डॉ अनुपम यादव दूसरी टीम में डॉ सरिता पाठक एवम् डॉ सीमा तथा तीसरी टीम में डॉ राजेंद्र प्रसाद शुक्ला एवम् डॉ अरुण सिंह है।वर्तमान में ओ पी डी नहीं चल रही है,आकस्मिक सेवा उपलब्ध है।कोविड -19 समीक्षा के समय डॉ सुनील यादव व डॉ नीरज एवम् समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।