प्रतापगढ़ में पुलिस के ऊपर पुष्प वर्षा

Share:

सौरभ सिंह सोमवंशी

प्रतापगढ़। कोरोना वायरस से जंग में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है। इसके चलते लोग भी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर खुश हैं। इस बाबत शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना करते हुए उनके काफिले पर पुष्प वर्षा की तथा उनका स्वागत किया। शनिवार शाम को शनिदेव चौकी प्रभारी एस के मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल अरविंद सिंह, अमित शुक्ला, कॉन्स्टेबल प्रदीप यादव, अतुल यादव के साथ विश्वनाथगंज बाजार में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान शनिदेव मोड़ से लेकर बाजार तक में आम जनता ने उनका स्वागत किया और काफिले के ऊपर फूल बरसाए।

सड़क के किनारे खड़े लोगों ने शोशल डिस्टेन्सिंग कर के तालियों से स्वागत किया। चौकी प्रभारी एस के मिश्रा के कुशल कार्यो को देखते हुए समस्त क्षेत्रवासियो में यह खुशी की लहर है। क्षेत्र में कायम शांति व्यवस्था और पुलिस द्वारा की जा रही गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए बधाई के पात्र पुलिस है। युवाओं के साथ-साथ छतों पर खड़े बच्चों ने भी पुलिस टीम पर फूल बरसाते हुए पुलिस को धन्यवाद बोला। इस पुष्प वर्षा के बाद तेज तर्रार चौकी प्रभारी एस के मिश्रा ने समस्त बाजारवासियों से हाथ जोड़कर अपील किया है कि आप सभी लोग घर के अंदर रहें। हम आपकी सुरक्षा के लिए बाहर खड़े है, किसी भी समस्या के लिए हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं।

इस दौरान शनिदेव धाम के पुजारी परमा महराज ने भी समस्त पुलिस कर्मियों के ऊपर पुष्प बरसाया और सभी को पानी पिलाया। वहीं परमा महराज ने पुलिस चौकी के समस्त स्टॉप का धन्यवाद किया कहा कि धन्य है सभी पुलिसकर्मी जो इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में पुलिस विभाग इस कड़कड़ाती धूप मे भी हमारी सुरक्षा के लिए 24 घँटे तैयार रहती है। अपनी जान की परवाह किये बिना समस्त देश की पुलिस व स्वास्थ्य विभाग भी इस कोरोना वायरस को हराने के लिए मेहनत कर रहा है। सहेरुआ प्रधानपति प्रमोद मिश्रा ने भी क्षेत्रवासियों से कहा कि आप सब घर मे रहकर सुरक्षित रहिये बिना किसी कार्य के बाहर न घूमे और समस्त शासन प्रसाशन के आदेशों का पालन करें। स्वागत करने वालों रिंकू मिश्रा, सोनू मिश्रा, अवधेश मिश्रा, नरेंद्र सिंह, हेमन्त, रविन्द्र यादव, मयंक कुमार व समस्त बाजारवासी आदि शामिल रहे।


Share: