प्रतापगढ़ न्यूज़: जेल में कैदियों को सिखाया जा रहा योग.
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
प्रतापगढ़। खबर है प्रतापगढ़ जिला कारावास से जहाँ पर जिला जेल में कैदियों को फिट रखने के लिए चार दिनों से योगा कराया जा रहा है। इस दौरान कैदियों को फिट रहने की मंत्रणा भी दी जा रही है। योग प्रशिक्षक दुर्गेश योगी के नेतृत्व में करीब साठ कैदी प्रतिदिन योगाभ्यास कर रहे हैं। कार्यक्रम सुबह के समय में कराया जा रहा है। प्रशिक्षण दे रहे अमन आर्य का कहना है कि नियमित योगासन करने से हर व्यक्ति फिट व तनाव रहित रहता है। उन्होंने बताया कि आज के भागम-भाग जिंदगी में हर व्यक्ति को समय निकाल कर प्रतिदिन योगा जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम सप्ताह भर चलाया जाएगा।