प्रतापगढ़ न्यूज़ : गंदगी में जीने के लिए मजबूर ग्रामीण, प्रधान बेपरवाह

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

सगरा सुंदरपुर ग्राम सभा में हालत गांव की की बहुत खराब हो चुकी है। जगह-जगह गंदगी का अंबार देखा जा सकता है। टूटी फूटी नालियां पड़ी हुई हैं जो कि किसी भी समय अप्रिय घटनाएं होने की दावत दे रही हैं। प्रधान जी की माने तो इसका कोई उपाय उनके पास नहीं है।

बताइए गांव सभा की साफ सफाई नाली खड़ंजा सड़क की मरम्मत के लिए क्या महोदय जिलाधिकारी के पास जाना पड़ेगा ? सगरा सुंदरपुर में तो नालियां इस तरीके से टूटी हैं की रात के समय कुछ लोगों का उस नाली में गिर कर पैर तक टूट चुका है। लेकिन सगरा सुंदरपुर प्रधान जी को इसकी कोई चिंता नहीं है। जनता का पैर टूटे या गांव में गंदगी का अंबार हो, नाली चकरोट खड़ंजा अस्त व्यस्त हो, इससे उनको कोई मतलब नहीं है क्योंकि इन सब समाधान उनके पास नहीं है क्योंकि इसका मद महोदय जिलाधिकारी के पास आता है यह हाल है ।

सगरा सुंदरपुर ग्राम सभा मे सुंदरपुर गांव की यही हाल रहा तो सगरा सुंदरपुर ग्राम सभा का क्या हाल होगा क्या धान जी मलाई खाकर सोते रहेंगे ?


Share: