ब्रेकिंग न्यूज़ , प्रतापगढ़ : जनपद में कोरोना वायरस के 17 पाजिटिव व्यक्तियों में से 11 व्यक्ति हुये स्वस्थ्य
प्रतापगढ़। जनपद में कोरोना वायरस के 17 पाजिटिव व्यक्तियों में से 11 व्यक्ति हुये स्वस्थ्य, जिलाधिकारी टेलीमेडिसिन के माध्यम से अब तक जनपद में 2872 मरीज हुये लाभान्वित-जिलाधिकारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव से सम्बन्धित उपायों के अन्तर्गत अब तक 1041 व्यक्तियों के सैम्पल लिया गया। 819 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।
जनपद में कुल 17 पाजिटिव केस पाये गये थे जिनमें से 11 व्यक्ति का प्रयागराज के कोविड अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, शेष 5 का इलाज प्रयागराज में चल रहा है और एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है।
जनपद में अबतक टेलीमेडिसिन के माध्यम से 2872 मरीज चिकित्सकीय परामर्श का लाभ प्राप्त कर चुके है। 9458 व्यक्ति होम क्वारेन्टाइन में हैं।