प्रतापगढ़ के खरवई में मनाई गई राणा प्रताप जयंती
आज मान्धाता के खरवई में राणा प्रताप जयंती मनाई गई, ग्राम सभा के शहीद अनिल सिंह पार्क में ग्राम वासियों ने क्षत्रिय कुल भूषण राणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, कार्यक्रम का आयोजन करने वाले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सौरभ सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह और पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह के निर्देश के अनुसार लाक डाउन का पालन करते हुए अत्यधिक भीड़ ना जुटाकर कार्यक्रम संपन्न करना था इसलिए बारी बारी से सामाजिक दूरी को बनाते हुए सभी ने राणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इस अवसर पर राहुल सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के साथ-साथ पूरे समाज को राणा प्रताप के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है राणा प्रताप ने घास की रोटी खाई परंतु अकबर के सामने घुटने नहीं टेके इसी तरह से प्रत्येक मनुष्य को समाज में स्वाभिमान के साथ जीना चाहिए ।इस अवसर पर दीपू सिंह, गौरव सिंह, कुंदन सिंह, राजन सिंह, अमित सिंह, विपिन सिंह वीरा, प्रिंस सिंह, अभिषेक सिंह, अभिमन्यु सिंह, अतुल सिंह एवं आदि मौजूद रहे।
सौरभ सोमवंशी