प्रतापगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ : कोणरामादूपर ग्राम पंचायत में हुआ भव्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
कोणरामादूपर ग्राम पंचायत में हुआ भव्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद संगम लाल गुप्ता जी व विधायक विस्वनाथगंज श्री जीतलाल पटेल जी और संडवा चंद्रिका ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री देशराज सिंह जी के कर कमलों से हुआ।
सभी क्षेत्र वासियों सहित ग्राम प्रधान बहुंचरा श्री मदन सिंह, प्रधानपति आद्या यादव कोंडरामादूपुर,आदि क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।