प्रतापगढ़ के दस कोरोना संदिग्ध जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव
प्रतापगढ़, 12 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में अब तक कोरोना वायरस में कुल 95 सैंपल की जांच रिपोर्ट में तब्लीगी जमात में शामिल छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि दस जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
रविवार को सीएमओ डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि कोहड़ौर के भावापुर मस्जिद में देहरादून, बिहार और गैर जनपद से आकर रुके दस जमातियों का बीते शुक्रवार को सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिले से भेजे गए सभी सैंपल कोरोना निगेटिव पाए गए, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस लिया है। जबकि शनिवार को भेजे गए 26 सैंपल की अब तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। सभी सैम्पल हॉट स्पॉट इलाके के हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 95 सैंपल की जांच रिपोर्ट भेजी गई जिसमें से छह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे।
जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जनपद वासियों से अपील किया है कि “घर मे रहें, सुरक्षित रहें और लॉकडाउन का पालन करें।