पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का केवीके में सीधा प्रसारण
प्रयागराज। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म जयन्ती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि स्थानान्तरित किये जाने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शुआटस के कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में कृषि अभियन्ता डा. जी0पी0एम0 सिंह, वैज्ञानिक आर0पी0 सिंह, वैज्ञानिक निमिशा नटराजन, एस0पी0 सिंह, मनोज त्रिपाठी, प्रसार कोआर्डिनेटर डा. अरूण यादव सहित 27 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही जिले के 163 किसान एवं 28 छात्रों ने भी सजीव प्रसारण में भाग लिया।

साथ-साथ यह कार्यक्रम ब्लाक चाका प्रयागराज में भी आयोजित किया गया जिसमें शुआट्स के निदेशक प्रसार प्रो0 आरिफ ए0 ब्राडवे ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। उनके साथ प्रसार निदेशालय के वैज्ञानिक शिशिर, डा. मनीष केसरवानी तथा अन्य वैज्ञानिकों ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में शोध निदेशालय द्वारा प्रदर्शनी लगाकर किसानों को जागरूक किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा किया गया।