प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम वासियों को सुगम व्यवस्था देने का दिया आश्वासन

Share:

अतुल श्रीवास्तव,अमित कुमार गर्ग
देवरिया चूडामणि (सोनीकपूर) प्रधान प्रतिनिधि सुमित श्रीवास्तव बोले घर मे रही पूर्व प्रधानी को आगे बढाने का उठाया संकल्प सभी को मिलेगा सडक,बिजली,पानी,राशन व सौचालय । प्रधान पद प्रत्याशी रामबेटी पत्नी राधेश्याम ने 272 मत पाकर विजय हासिल की वहीं दूसरे स्थान पर रही राजमता पत्नी मनीराम को मिला 251 मत ,जबकि तीसरे स्थान पर आरती सोनकर को 165 मत पाकर करना पड़ा संतोष ।

बताते चलें कि रामबेटी चुनाव चिन्ह कैमरा के प्रतिनिधि समर्पित समर्थक हिन्दू युवा वाहिनी के तेज तर्रार पदाधिकारी सुमित श्रीवास्तव उर्फ सोनू के अथक प्रयास व अपने प्रतिनिधि का दायित्वो का निर्वहन करते हुए राम बेटी को प्रधान पद से दिलाया विजय जिनके विजय की घोषणा सुनते ही अविनाश यादव ,मनोज मौर्या ,कृष्ण मोहन मौर्या, आकाश श्रीवास्तव,महेष श्रीवास्तव,अभिषेक, राजेश,रतन,गोलू,रणजीत श्रीवास्तव ,पंकज,रजनीश श्रीवास्तव ,नीरज श्रीवास्तव के साथ संजय एवं अरुण मिश्रा ने अपने विजई प्रत्याशी प्रतिनिधि सुमित श्रीवास्तव उर्फ सोनू एंव राम बेटी को दिया ढेरों शुभकामनाएं ।


Share: