“प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन” भाजपा की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी !

Share:

संदीप मित्र ।

कुण्डा के आलापुर में भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की ओर से रविवार को जनता इण्टर कालेज मे प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कौशाम्बी और भाजपा राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर जी नें सभा को संबोधित किया। प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी अपने सर्वोच्च शिखर पर है। उसमें कार्यकर्ताओं के साथ आप सभी प्रबुद्धजनों का भी योगदान है। आप सभी लोग समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कोरोना वैक्सीन के निर्माण व टीकाकरण को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाया हैं।

सांसद ने कहा कि आप जानते हैं कि जब तक देश की बागडोर मोदी जी के हाथों में है तब तक देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा की तरफ कोई भी देश आंख उठाकर नहीं देख सकता है। अनुच्छेद 370 का खात्मा, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक, लद्दाख व जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने जैसे अभूतपूर्व निर्णय व कार्य हैं। जिसको आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी। इस सम्मेलन में शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यवसायी, प्रोफेसर तथा विभिन्न समाज व कार्यक्षेत्र से आये प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

यह सत्य है की भाजपा व भाजपा के नेताओ द्वारा कई प्रयास किये जा रहे है लोगो के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए। सार्वजनिक स्तर पर सुधार देखे जा सकते है पर लोगो के निजी स्तर पर अभी भी कई चीज़ो और विषयो का अभाव दिकता है। भाजपा का यह संकल्प की लाइन में खड़ा जो आखिरी शक्श उसके तक मद्दद पहुचायेंगे इस पर रणनीति बनाने में भाजपा पूरी तरह विफल रही है।


Share: