चांदी के सिक्कों से भरा कलश लेकर भागा मजदूर

Share:

जयति भटाचार्य ।
धौलपुर जिले के सैपऊ कस्बे के पुराने बाजार निवासी व्यापारी कृष्णा सेठ अपना पुराना मकान तुड़वाकर नया मकान बनवा रहा था। जमीन पर बुनियाद की खुदाई हो रही थी। इसमें कई मजदूर लगे हुए थे। इतने में एक मजदूर का फावड़ा जमीन के नीचे किसी चीज से टकराया। मजदूर ने मिट्ठी हटाकर देखा तो पीतल का कलश दिखा। उसके अंदर बहुत सारे चांदी के पुराने सिक्के भरे हुए थे।

ऐसी खबर छुपाए नहीं छुपती, ऐसी खबरें तो हवा में उड़ती हैं। यही हुआ हवा में उड़ते हुए यह खबर स्थानीय लोगों तक पहुंच ही गई और घटनास्थल पर उनका मजमा लगना शुरु हो गया। मजदूर को वहां से भागने में ही अपनी भलाई दिखी। चांदी का कलश लेकर वह वहां से भागने लगा। अब आगे आगे मजदूर और पीछे पीछे स्थानीय लोग। जब रेस में दोनों की दूरी कम होने लगी तो मजदूर ने एक चालाकी की और स्थानीय लोगों को फंसा लिया। उसने कुछ चांदी के सिक्के पीछे फेंक दिए और स्थानीय लोग उन सिक्कों को उठाने में व्यस्त हो गई, इतने में मजदूर नौ दो ग्यारह हो गया।
कृष्णा सेठ ने पुलिस और प्रशासन को खबर दी। मौके पर तहसीलदार और पुलिस पहुंची। पुलिस ने १४0 सिक्कों और फरार मजदूर की तलाश शुरु कर दी है। मजदूर की दौड़ कहां पर रुकी यह तो किसी को पता नहीं। सुना है पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं। यह लंबे हाथ कब तक मजदूर के गिरेबान तक पहुंचेगी यह तो वक्त ही बताएगा।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *