विदेश से आए लोगों के घर के बाहर पोस्टर
मुज़फ़्फ़रनगर, 26 मार्च (हि.स.)। जिला प्रशासन ने विदेश से आए लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए हैं। इन पोस्टरों में विदेश से आए लोगों का नाम पता व्यक्ति की देश में आने की तिथि लिखी होती है। प्रशानिक अधिकारी ने बताया कि ये पोस्टर इसलिए लगाए जा रहे हैं ताकि उनके घर के बाहर आने जाने वाले लोग सावधानी बरतें। विदेश से आए लोगों से कम से कम संपर्क करें। विदेश से आए लोगों को पूर्ण क्वॉरेंटाइन में रखा जाए। हालांकि जनपद में अभी कोई करोना संक्रमित व्यक्ति का मामला प्रकाश में नहीं आया है। आम लोगों का मानना है कि इस तरह के पोस्टर चिपकाने से आम जनता को काफी फायदा होगा और उससे विदेश से आए लोगों को भी लाभ प्राप्त हुआ।