पुरूष का प्रेग्नेंसी टेस्ट पाॅजिटिव यानि गंभीर संकेत

Share:

हंसिए मत, इसका मतलब यह नहीं कि एक पुरूष बच्चे को जन्म देगा, बल्कि यह एक गंभीर बीमारी का संकेेत है। जेेंटसाइड डाॅट काॅम के अनुसार अगर कोई पुरूष प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाता है और उसका रिपोर्ट पाॅजिटिव आया इसका मतलब उसे टेस्टिकुलर कैंसर हो सकता है। बीटा ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन हार्मोन डिवाइस के प्रयोग से पता चलता है कि महिला प्रेेग्नेंट है या नहीं। कुछ प्रकार के टेस्टिकुलर कैंसर एक ही हार्मोन स्रावित करते हैैं। यदि कोई पुरूष पे्रग्नेंसी टेस्ट करता है और टेस्ट उसके यूरिन से हार्मोन पहचान लेता है तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है। यूरोलाॅजिस्ट कहते हैैं कि प्रायः सुनने में आता हैै शादी शुदा पुरूष की प्रेेग्नेंसी टेेस्ट पाॅजिटिव आई है इसका अर्थ है टेस्टिकुलर कैैंसर का प्रारंभिक दौर।


Share: