मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मे एक ‘स्कूल चलो अभियान ‘ जिले मे तोड़ रही है दम
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
शिक्षक एवं अधिकारियों के उदासीन रवैये से शिक्षण व्यवस्था हुई धडा़म ।
BSA एवं ABSA के आदेश को ताक पर रखकर दरबारी गुरु जी पठन पाठन से रहते हैं कोसो दूर।
भारत के भाग्य निर्माता कहे जाने वाले दरबारी गुरु जी नेताओ एवं अधिकारियों की हा हजूरी करने मे है मस्त।
ऊंची पकड़ का रौब दिखाकर चौक चौराहे पर करते है राजनीति की चर्चा ,विद्यालय जाना समझते है अपनी तौहीन ।
किसी के शिकायत करने पर उसको फर्जी तरीके से फसाने की देते है धमकी ।
आखिर किस ढंग से होगा भारत के भाग्य का निर्माण ,इन दरबारी गुरु जी की कक्षाओ मैं आखिर कैसे चलेगी मासुम बच्चों की पढ़ाई ।?
जनपद मे प्रत्येक विकास खण्ड मे दरबारी गुरु जी बनने की लगी हुई है होड़ ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी इन पर लगा पाते हैं लगाम या दरबारी गुरु जी नौनिहालो के भविष्य के साथ करते रहेगे खिलवाड़।