थाना मोती गंज गोंडा क्षेत्र में स्थाई अस्थाई सहित 140 दुर्गा प्रतिमा स्थल ‌की पुष्टि।

Share:

अमित कुमार गर्ग , राधेश्याम तिवारी जी ।

नवरात्रि दुर्गा पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है साथ ही साथ डीजे संचालकों को भी हिदायत दी गई है किसी भी कार्य क्रम में डीजै तीव्र ध्वनि शोर-शराबा होना ठीक नहीं।

तथा किसी भी नवीन तथा सार्वजनिक स्थल पर प्रतिमा नहीं रखी जायेगी।उक्त निर्देश को लैकर थाना अध्यक्ष ब्रह्मा नंद सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कडाई से पालन हो रहा है।

क्षेत्र के हर गांव कस्बों में लगातार भ्रमण किया जा रहा आगे बताया मौजुदा स्थाई तौर पर जहां सिर्फ पूजा होगा तथा कलश बिसर्जन भक्त जन करेगे ऐसे 55स्थान चिन्हित है ।तथा अस्थाई बिसर्जन होने वाले 85 प्रतिमा स्थल जहा माता रानी की पूजा होगी तथा उनका बिसर्जन होगा।
लेकिन दुर्गा पूजा समिति कमेटी के सभी मेम्बर्स को निर्देश दिया गया है कि उपजिलाधिकारी से अनुमति लेकर ही प्रतिमा रखें।यदि किसी ने अनुमति नहीं ली और प्रतिमा रखा तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई होनी निश्चित है।हर स्थलो पर चेकिंग की जा रही है ।साथ ही साथ आरजकतत्वो पर भी निगाह रखी जा रही है हमारे सभी पुलिस कर्मी क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं।


Share: