तारक मेहता का उलटा चश्मा की बबीता जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत

Share:

बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अनुसूचित जाति से संबंधित टिप्पणी सोशल मीडिया पर की थी। मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर जारी एक कथित वीडियो में कहा था ’उसेे यू टयूब पर वीडियो डालनी है, जिसमें वह अच्छा दिखना चाहती है और एक जाति विशेष जैसा नहीं दिखना चाहती।’ नेशनल अलायंस फार दलित ह्युमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने हांसी एसपी सेे मामले की शिकायत कर दी है।

कलसन ने कहा कि मुनमुन दत्ता ने पूरे भारत में अनुसूचित जाति का अपमान किया हैै। अभिनेत्र्री ने पहले ही सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदी भाषा का उतना ज्ञान नहीं हैै इसलिए यह गलती हुई। अब हांसी पुलिस मामले की जांच कर रही हेै। जब मामला नामी लोगोें के खिलाफ हो तो पुलिस को अधिक संभलकर मेहनत करनी पड़ती हैै।


Share: