प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर पलायन कर रहे लोगों को खिलाया गया खाना
“लॉकडाउन से डरने की नहीं है जरूरत-क्रांतिगुरु(क्रॉसर)”
“होम क्वारंटाइन रहकर दे सकते हैं अमूल्य योगदान”- राहुल केसरवानी(क्रॉसर)
सहसों, प्रयागराज। सोमवार को प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग स्थित सहसों बाईपास पर पलायन कर रहे लोगों को ग्राम प्रधान की ओर से खाना खिलाया गया। साथ ही नास्ते के पैकेट समेत अन्य जरूरत की सामाग्री वितरित की गई। इस मौके पर हजारों राहगीरों को भोजन कराया गया।बता दें कि सहसों होते हुए वाराणसी, भदोहीं, मिर्जापुर समेत अन्य जनपदों के लोग जो अपने गांव वापस लौट रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग स्थित सहसों बाईपास पर सोमवार को ग्राम प्रधान कसेरुआ कला राहुल केसरवानी की अगुवाई में दर्जनों क्षेत्रवासियों ने लोगों को हाथ धुलाने के बाद ससम्मान उन्हें खाना खिलाया। तत्पश्चात ग्राम प्रधान ने रास्ते मे खाने के लिये राहगीरों को नाश्ते का बन्द पैकेट वितरित किया।
ग्राम प्रधान ने भोजन वितरण के इस कार्यक्रम को लॉकडाउन तक चलाने की बात कही। वहीं इसी क्रम में क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ ने लोगों को लॉकडाउन का सम्मान कर अपने गांव पहुंचने वाले लोगों को कोरोना की जांच कराने व होम क्वारंटाइन रहकर स्वयं व परिवार के लोगों को कोरोना (covid-19) से सुरक्षित रखने की बात कही। यहां पर पानी के टैंकर की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं पलायनकर्ता व क्षेत्रवासियों ने ग्राम प्रधान के इस पुण्य कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। भोजन वितरण का यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे प्रारम्भ हुआ तो देर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर हजारों राहगीरों को भोजन, नाश्ते का पैकेट समेत अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया। इस मौके पर सुमित केसरवानी, टिंकू केसरवानी, विक्की केसरवानी, हनुमान, संजय सोनी, मिथुन गुप्ता, सूरज यादव, बजरंगी चौरसिया, मुन्ना केसरवानी, महाराज यादव, बाबा भारतीया आदि लोग उपस्थित रहे।