कोरोना संक्रमण से बचाव पर अपील कविता द्वारा
प्रथम :
चीन,इटली, यूएस, ईरान,
हर जगह मर रहे हैं इंसान,
किसी के पास नहीं निदान,
सिर्फ एक ही है समाधान,
दूरी हो लोगों के दरमयान,
सड़के, बाजार सब वीरान,
कॉलोनी हों सारी सुनसान,
रहें सब अपने-अपने मकान,
तभी सुरक्षित रहेगा हिंदुस्तान।
द्वितीय:
खतरे की है आहट,
स्थिति है बहुत विकट,
देश में है गंभीर संकट,
लोगों के ना आएं निकट,
घरों में रहें 21 दिनों तक,
ये समस्या जाएगी निपट।