नाटक “रजस्वला” का मंचन नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज द्वारा

Share:

मनीष कपूर।
मनीष कपूर।

विषय: नाटक रजस्वला के मंचन के संदर्भ में।

नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज द्वारा मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण पर आधारित नाटक “रजस्वला” का मंचन दिनांक 20 सितंबर 2021 को शाम 4:30 उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र क्या प्रेक्षागृह में किया गया।

निर्देशक कृष्ण कुमार मौर्य ने कहा : मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाएं स्त्रियों की मानसिक एवं शारीरिक स्वतन्त्रता के लिए एक बड़ा अवरोधक है। वैसे यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किसी भी विचार को कब और कैसी दिशा देंगे। कई दशक पहले गाँव-देहात की महिलाओं को जहाँ रोजमर्रा के कामों में काफी शारीरिक श्रम करना पड़ता था, ऐसे में जिन दिनों वे मासिक धर्म से गुजरती थीं, उस समय उन्हें रसोई और घर के कामों से दूर रखा जाता था कि इस बहाने वे कुछ वक्त अपने शरीर को आराम दे सकें। लेकिन इस मानसिकता को हमारे समाज ने एक मानवतापूर्ण एवं वैज्ञानिक दिशा देने की अपेक्षा इस घटनाक्रम को स्त्री की पवित्रता और अपवित्रता से जोड़कर एक ‘सोशल टैबू’ का आकार दे दिया।रजस्वला इसी पर आधारित एक नाट्य प्रस्तुति है ।

आईजी कविंद्र प्रताप सिंह ने की मंचन की सराहना।

मंचन की सराहना करते हुए आईजी कविंद्र प्रताप सिंह ने कहा महावारी पर इस तरह के नाटक लगातार मलिन बस्तियों में होने चाहिए ताकी उन्हें मासिक धर्म के समय स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

नाटक में मुख्य पात्र कुमुद कनौजिया ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा वहीं सहायक भूमिकाओं में मोहम्मद करीम,नितिन कुशवाहा,अरुण तिवारी, राज चक्रबर्ती, नित्या सिंह गीतांजलि साहू, यश केसरवानी, रोशनी मौर्य एवं पुष्पा जी ने अपने अभिनय से न्याय किया।

मंच परे : प्रस्तुति नियंत्रक: देवेंद्र राजभर, प्रकाश संयोजन : शिवेश बघेल, संगीत परिकल्पना एवं मीडिया मैनेजमेंट विक्रम सिंह, एवं कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार गुप्ता का रहा ।


Share: