“रजस्वला अभिशाप नहीं वरदान ” नाटक”रजस्वला” के नारी सशक्तिकरण का संदेश

Share:

मनीष कपूर।
मनीष कपूर।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत 01 नवंबर 2021 को सुबह 11:00 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज एवं नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में नाटक रजस्वला का मंचन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रयागराज में किया गया।

नाटक के बारे में :
दामिनी यादव द्वारा लिखित, कृष्ण कुमार मौर्य द्वारा निर्देशित इस नाट्य प्रस्तुति में महावारी के दौरान गुजरती एक महिला की कहानी है जो अपने कार्यस्थल पर, अपने घर पर और इस समाज में किस तरह उसके साथ बर्ताव किया जाता है उसी का यथार्थ चित्रण है नाटक रजस्वला।

इस नाट्य प्रस्तुति की प्रमुख भूमिका में कुमुद कनौजिया ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों से कई सवाल पूछे।

नाटक का एक संवाद जिस पर दर्शकों ने खड़े होकर कलाकारों का अभिवादन किया वह यह था की “यह जो मैं सिनेटरी नैपकिन इन नालियों में बहाती हूं, इसी मांस के लोथड़े से कभी वक्त आने पर तुम्हारे वजूद को बनाती हूं।

इसलिए मुझ पर ना हंसो कि मैं इस दर्द से छटपटाते हूं,
क्योंकि इसी महावारी की बदौलत मैं तुम्हें ढूंढ से इंसान बनाती हूं।

मुख्य अतिथि श्रीमती अनामिका चौधरी ने निर्देशक कृष्ण कुमार मौर्य को बधाई दिया और कहा ऐसे विषयों को लेकर आप काम कर रहे है जिस पर लोग बात करने से कतराते है। ऐसे विषय पर काम करना वास्तव में सराहनीय है। जिला विद्यालय निरीक्षक आर. एन. विश्वकर्मा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में कराए जाएंगे ताकि सभी बच्चियों को जागरूक किया जा सके।

नाटक में विशेष क्या?
कार्यक्रम के अंत में इस नाटक के बाद कलाकारों ने किसी तरह का आर्थिक सहयोग नहीं मांगा बल्कि सिर्फ एक सेनेटरी पैड मांगा यह सेनेटरी पैड शुरुआत संस्था द्वारा बनाए गए सेनेटरी पैड बैंक में रखे जाएंगे वहां से जरूरतमंद गरीब तबके की महिलाएं बच्चियां अपने महावारी द्वारा उपयोग में ले जाती है अभी तक 900 से ज्यादा महिलाओं ने बकायदा रजिस्ट्रेशन करके सेनेटरी पैड प्रत्येक महीने ले जा रही हैं।

अतिथियों में पायल सिंह वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, जागृति पाण्डेय जिला अधिकारी नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज, डॉ. इंदू सिंह प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रयागराज सोनू कनौजिया प्रधान लिपिक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक मनोज उपाध्याय इस नाट्य प्रस्तुति के उद्देश्य के साथ-साथ आगे की प्रस्तुतियों के बारे में भी सभी को विस्तार पूर्वक बताया।

कलाकारों में बॉस की भूमिका में नितिन कुशवाहा सहायक भूमिकाओं में अंजू वर्मा , रोशनी मौर्य अमित डुग्गू, करीम, संगीत परिकल्पना अरविंद यादव, प्रस्तुति नियंत्रण : देवेंद्र राजभर, सह निर्देशन अभिनेता कनिष्क सिंह का रहा।


Share: