तेजी से ला रहे श्रमिकों को क्वारंटाइन भोजन और रोज़गार की सुविधा पर मुख्यमंत्री ने टीम 11 के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति सुनिश्चित किया

Share:

04 मई,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम 11 के साथ बैठक की। जिसमें प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने और कोरोना संक्रमण के उपचार व रोकथाम के संबंध में अहम दिशा निर्देश दिए। कोविड—19 के खिलाफ जंग लड़ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के राजस्व अर्जन पर भी विशेष बल दिया है। इसके लिए उन्होंने औद्योगिक इकाइयों को शुरू कराने का विशेष निर्देश दिया है। साथ ही टीम-11 के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि हर स्तर पर लगातार बेहतर काम करने की जरूरत है। तभी कोरोना से जारी जंग में हमारी जीत संभव होगी।

उक्त जानकारी सोमवार को यहां लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि अबतक 50 हजार से अधिक लोग यूपी में वापस आए हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात से 2 ट्रेन आ गई हैं, जबकि 5 ट्रेन बहुत जल्द पहुंचने वाली हैं। इसी प्रकार से महाराष्ट्र से 2 ट्रेनों से 2273 लोगों की वापसी हुई है। कनार्टक, केरल और पंजाब से भी शीघ्र ट्रेने आने वाली हैं। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी जनपदों में वरिष्ठ आईएएस व वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को भेजकर राहत तथा बचाव कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 7 हजार लोगों को क्वारंटीन सेंटर से होम क्वारंटीन भेजने की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि हॉटस्पॉट में रहने वाले कर्मियों को उनके कार्य स्थल पर न जाने दिया जाए। सीएम योगी ने आगरा, लखनऊ, मेरठ, कानपुर नगर, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद आदि जनपदों में विशेष निगरानी का निर्देश दिया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व वृद्धि पर भी बल दिया है। सीएम योगी ने राजस्व वृद्धि के वैकल्पिक स्रोत चिन्हित करने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रवासी कामगारों तथा श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इन्हें एक जनपद-एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा दुग्ध समितियों से जोड़ने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *