पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव, 72 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन: सतेंद्र जैन
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद प्रशासन ने लगभग 72 लोगों को क्वारेंटाइन होने के लिए कहा है।
दिल्ली स्वास्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना से संक्रमित पाया गया हैं, उसके लिंक में जितने भी लोग थे उनमें से 17 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रखा गया है, जबकि 72 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है।
साउथ दिल्ली जिले के डीएम बीएन मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 लोग आए थे। अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है। सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी। अधिकारियों ने इन सभी 72 लोगों की पहचान गुप्त रखी है। डिलीवरी ब्वॉय मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी पर था और पिछले सप्ताह ही इसका कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है। अधिकारियों ने कहा कि वह पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल का गया था और माना जा रहा है कि इसी दौरान वह संक्रमित हुआ होगा।