पिटी क्रिमिनल वादो के निस्तारण हेतु माइक्रो लोक अदालत का किया गया आयोजन
सौरभ सिंह सोमवंशी।
प्रयागराज।माइक्रो लोक अदालत में लघु प्रकृति के 970 आपराधिक मुकदमों का किया गया निस्तारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री चन्द्रमणि ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 18 अक्टूबर, 2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रातः 10 बजे से सायं 5ः00 बजे तक पिटी क्रिमिनल वादो के निस्तारण हेतु माइक्रो लोक अदालत का आयोजन श्री विनोद कुमार-तुतीय, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, इलाहाबाद की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय परिसर इलाहाबाद में किया गया। माइक्रो लोक अदालत में लघु प्रकृति के कुल 970 आपराधिक मुकदमों का निस्तारण किया गया। निस्तारण में न्यायिक मजिस्टेªट चतुर्थ अमित कुमार वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा। माइक्रो लोक अदालत में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªटगण सुरेश कुमार दुबे, निधि सिसौदिया, नम्रता सिंह, रेलवे मजिस्टेªट उत्सव गौरव राज, न्यायिक मजिस्टेªगण पल्लवी सिंह, शिवार्थ सिंह, अमित सिंह, अमित वर्मा एवं अपर सिविल जज प्रत्युष आनंद मिश्रा उपस्थित रहे।
यह जानकारी श्री चन्द्रमणि, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद व प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मयंक त्रिपाठी द्वारा दी गयी।