विकासशील देशों में सबसे मंहगा पेट्रोल भारत में-रेवती रमण सिंह

Share:

पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि मंहगाई मे आग लगाने का कार्य करती हैं।
ग्रामीण अंचलों में ब्लैक फंगस से मौतों मे वृद्धि ,सरकारी आकड़ों मे कोरोना संक्रमण मृत्यु मे कमी।

प्रयागराज 12 जून। राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि और ब्लैक फंगस से हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार मंहगाई और कोरोना संक्रमण महामारी के रोकथाम मे पूरी तरह से फेल रही हैं। जिससे भारत की आमजनता मौत से खुद संघर्ष कर रही हैं इसी को कहते हैं आत्म निर्भर भारत जिसमें सरकार कुछ भी नहीं करेंगी अपनी जान की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपनी।

सांसद ने कहा कि पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि से सिर्फ उसी के दाम नहीं बढ़ते इसके वृद्धि से कच्चे-पक्के माल ढुलाई से लेकर हर उत्पादन की लागत मे वृद्धि होती हैं जो मंहगाई मे आग लगाने का काम करतीं हैं जिसका सीधा असर गरीब जनता पर पड़ता हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पेट्रोल मूल्य वृद्धि और मंहगाई तथा बढ़ती बेरोजगारी पर मन की बात नहीं करते हैं फालतू के मुद्दे लेकर जनता को गुमराह करते हैं।

सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लैक फंगस की दवा व चिकित्सा का निशुल्क इलाज तत्काल सुनिश्चित करें क्योंकि ब्लैक फंगस की वजह से अब गांव में बहुत मौतें हो रही हैं क्योंकि इसका इलाज बहुत मंहगा हैं जो ग्रामीणों के बस का नहीं है बेचारे अपना खेत बारी बेच कर इलाज कराने को मजबूर हैं फिर भी जान नहीं बच पा रही हैं।

सपा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण योगी-मोदी सरकार के हाथ की कठपुतली हो गई हैं जब मन हुआ लाशों का ढेर लगा देतीं हैं और अचानक गायब हो जाती हैं यह कैसा संक्रमण हैं समझ में नहीं आ रहा है। संक्रमण और उससे होने वाले मौत का कोई एक फ्लो तो होना चाहिए ।संक्रमण हवा मे तो हैं नहीं कि अचानक बयार बहीं लोग संक्रमित हुए और उसमें से कई लोग मौत के मुंह में समा गयें और बयार बन्द तो सब नार्मल। प्रवक्ता ने कहा कि इससें सिद्ध होता हैं कि सब सरकारी आकड़ों की बाजीगरी हैं । लोग मर अभी भी रहे हैं बस सार्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा हैं अगर कोरोना मृत्यु पर मुवावजे का एलान हो जाय तो लोग लाइन लगा कर कोरोना संक्रमण से मृत्यु का प्रमाणपत्र लें।


Share: