समर्थ किसान पार्टी द्वारा शासन प्रशासन से महत्वपूर्ण निवेदन :रबी की फसल को काटने की अनुमति

कौशाम्बी। मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा २४ ke रात्रि १२ बजे से आगामी 14 अप्रैल तक पूरे देश में लाक डॉउन किए जाने एवं घर की लक्ष्मण रेखा न पार करने के निर्देश जारी करने पर समर्थ किसान पार्टी पूरी तरह सहमत है और सम्पूर्ण मनोभाव से अनुपालन भी करेगी।
परंतु एक आवश्यक अपील शासन प्रशासन से।
जिन किसान भाइयों की रबी की फसल तैयार हो गई है और कटने योग्य है, उन्हें कृषि कार्य करने से न रोका जाए क्योंकि देश, प्रदेश के करोड़ों किसान परिवारों की आजीविका का एकमात्र साधन कृषि और खासकर रबी की कृषि है।
चूंकि ओलावृष्टि और आंधी तूफान एवं आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को पहले ही भारी नुकसान हो चुका है और ऐसे में अगर लगातार 21 दिनों तक भारी प्रतिबन्ध के कारण किसान अपनी फसलों को न काट पाया तो देश, प्रदेश का किसान तबाह हो जाएगा और देश, प्रदेश में भी, भुखमरी के हालात पैदा हो सकते हैं।
इसलिए अन्नदाता की मेहनत का सम्मान करते हुए उन्हें पर्याप्त दूरी बनाकर समयानुसार कृषि कार्य करने की छूट दी जाय ताकि आज के कोरोना के साथ साल भर का किसान परिवारों को रोना ना पड़े ।
वैष्णव जन तो तेने कहिए, जे पीर पराई जाने रे।