वोटिंग में रावण नम्बर वन,लक्ष्मण दूसरे व हनुमान तीसरे नम्बर पर

Share:

 विवेक रंजन।
विवेक रंजन।

कटरा रामलीला का मंचन होते एक हफ्ते से ज़्यादा का समय हो रहा है। तीन दिन की रामलीला अभी शेष है। रावण व हनुमान का प्रवेश जैसे ही रामलीला में हुआ लोगों को बैठने की जगह नही मिली।

दर्शकों से जब सम्पूर्ण माया की ओर से बात किया गया तो रावण को ज्यादातर लोगों ने पहले नम्बर पर माना। बता दे कि पिछले चार सालों से श्वेतांक मिश्र रावण का किरदार कर रहे हैं। उनकी मेहनत का परिणाम है कि जनता ने उनको पहला स्थान दिया।

दूसरे स्थान पर लक्ष्मण का किरदार कर रहे अभिषेक गिरि हैं। अभिषेक के भावों व उनके अभिनय की तारीफ़ दर्शक कर रहे हैं। अभिषेक का कहना है कि लक्ष्मण के किरदार को निभाने की उनकी दिली इच्छा थी जो पूरी हुई और जनता का यह प्रेम देखकर मैं दर्शकों का आभार प्रकट करता हूँ।

मुम्बई से आये कलाकार सुशील कुमार इन दिनों कटरा रामलीला में हनुमान के पात्र में लोगों के सामने हैं। रामभक्त हनुमान को दर्शकों ने तीसरा स्थान दिया है। बताते चलें कि सुशील मुम्बई में सक्रिय रूप से अभिनय व कास्टिंग डायरेक्टर का काम कर रहे हैं। अभी प्रयागराज में आयुष्मान खुराना की मूवी डॉक्टर जी मे भी सुशील ने बतौर जूनियर कास्टिंग डायरेक्टर का कार्यभार संभाला। इससे पहले वो सोनी टीवी सहित कई फिल्मों में न सिर्फ अभिनय बल्कि कास्टिंग डायरेक्शन का काम कर चुके हैं।

इसके अतिरक्त भरत,शत्रुघ्न,कैकेयी व विभीषण के भी किरदार कर रहे कलाकार कृष्णा यादव,अभिनव शुक्ल,शालिनी श्रीवास्तव व आकाश अग्रवाल के भी अभिनय की तारीफ़ हो रही है।

कटरा रामलीला में रावण का जन्म पहले दिखाया जाता है,अतः यहां रावण, राम से ज़्यादा महत्वपूर्ण है। राम के किरदार कोbw लेकर दर्शकों में ज्यादा जोश नही दिखा। सीता के किरदार को लेकर जब बात पूछी गई तो उनका कहना है कि समाचार पत्रों में जो सीता पहले दिखी थीं उनको मंच पर न दिखाने से दर्शकों में असंतोष है।


Share: