तृणमूल में घर वापसी दुर्गा पूजा से पहले

Share:

कोलकाता, 27 अगस्त । विधानसभा चुनाव के पहले कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया था एवं ममता बनर्जी के तीसरी बार सरकार बनने के बाद वे सभी तृणमूल कांग्रेस में वापसी की कोशिश में लगे हैं। इनमें राजीव बनर्जी, सोनाली गुहा एवं दीपेंदु विश्वास का नाम सबसे आगे है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले हावड़ा जिले के नेता राजीव बनर्जी विभिन्न माध्यम से तृणमूल कांग्रेस से संपर्क साध रहे हैं। भाजपा में रहने के बावजूद वे उसके खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसके अलावा उनके फेसबुक पोस्ट से भी तृणमूल कांग्रेस में वापसी की कोशिश जाहिर होती है। हाल ही में मुकुल राय की पत्नी के देहावसान के बाद राजीव बनर्जी का घर पर जाना राजनीति को हवा दे दी थी। इधर नारदा मामले में विधायकों की गिरफ्तारी के विरोध में दीपेंदु विश्वास ने भाजपा का दामन छोड़ दिया है। इसके अलावा हावड़ा जिले के सातरागाछी से पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने जो पहले तृणमूल कांग्रेस में वापसी के लिए कोशिश कर चुकी हैं। अब उन्होंने ट्वीट के माध्यम से तृणमूल में वापसी की इच्छा जताई है। यहां तक कि सोनाली गुहा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर उनके भाई के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होते देखा गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार राजीव बनर्जी एवं दीपेंदु विश्वास तृणमूल में वापसी की कोशिशें काफी जोरों पर है हालांकि इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद हावड़ा जिले के नेता राजीव बनर्जी के बाद शिशिर अधिकारी, सोनाली गुहा समेत कई लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया लेकिन अब जब ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गई है तब इन भाजपा कार्यकर्ताओं का घर वापसी की चर्चा जोरों पर है।


Share: