प्रयागराज में कोरोना दिशा निर्देशोें की अनदेखी

Share:

सुबोध त्रिपाठी।
प्रयागराज में कुछ लोग यूं घूम रहे हैं जैसे कोेरोना खत्म हो गया है। पर कोरोना कम हुआ है, गया नहीं हैैं। कोरोना गाइड लाइंस की अनदेेखी करने पर इसे फिर से कहर ढ़ानेे में वक्त नहीं लगेगा।

खुल्दाबाद, मुुंडेरा, बक्शी बांध, मधवापुर सब्जी मंडी की स्थिति भयावह हो गई है। भीड़ पर किसी का नियंत्र्रण नहीं है। कुुछ लोग मास्क भी नहीं पहनते औैर लगता है कि सोशल डिस्टेंसिंग किस चिड़िया का नाम है यह किसी को पता नहीं। रोकने वाला कोई नहीं इसलिए जाम भी लगता हैैं। लगता है कोई मेला लगा है। पुलिस कई बार चालान कर चुकी है।

हर रोज बाजारों में लोगोें की भीड़ इस कदर उमड़ रही हैै कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। दुकानदार लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए कहतेे हैं लेकिन भीड़ में उनकी आवाज दब जाती हैै। पुलिस वाले भी लोगों से कोरोना गाइड लाइंस मानने की अपील करते नजर आ रहे हैैं। लोग बेवजह घूमने निकल रहे हैं। पुलिस की अपील का फायदा जब नहीं होगा तब पुलिस फिर से सख्ती पर उतर आएगी शायद प्रयागराजवासी कोे यही चाहिए।


Share: