दिव्यांग की मदद को लोग आगे आये
शिव नारायण त्रिपाठी।
शहडोल । जिले के गोहपारू कस्बावासियों ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए एक मानसिक दिव्यांग को नहलाकर साफ कपड़े पहनाए, खाना खिलाए और उसके पैर के घावों की मरहम पट्टी भी किए ।
दरअसल गोहपारू के बाजार में एक मानसिक दिव्यांग लोगों को दिखा, जिसके पैर में घाव भी था।
जिसके बारे में गोहपारू के राम मेडिकल स्टार्स एवं भारत मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को जानकारी लगी तो वह कुछ लोगों के साथ उसको पकड़कर उसका बाल कटवाए और उसे नहलाया। इसके बाद उसे अच्छे कपड़े पहनाकर खाना खिलाए और उसके पैर के घावों की मरहम पट्टी भी किए। साथ ही मेडिकल स्टोर के संचालकों ने उसे जरूरी दवाइयां भी दीं।