वाराणसी : लॉकडाउन के उल्लंघन में 13 लोग गिरफ्तार

Share:

वाराणसी, 03 मई । लॉकडाउन में सड़कों पर अनावश्यक घूमने वाले लोगों और गैर जरुरी तौर से खुले होटल/गेस्ट हाऊस/ दुकानों के खिलाफ रविवार को वाराणसी पुलिस ने व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया।
जैतपुरा पुलिस ने मोहल्ला कमलगढ़हा में दुकान खोले वसीम अहमद, नईम पुत्र मो0 अय्यूब व एजाज पुत्र स्व0 मंगरू  के खिलाफ पंजीकृत किया । इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। 
एसएसपी के प्रवक्ता ने बताया कि 35 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 चालानी रिपोर्ट व धारा-51,आपदा प्रबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों, 14 बार्डर प्वाइंट व 49 पुलिस नाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 232 वाहनों का चालान किया गया।
 उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न थानों पर अब तक कुल 669 व्यक्तियों के विरुद्ध 289 अभियोग पंजीकृत किये गये, 2716 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 चालानी रिपोर्ट व धारा-51 आपदा प्रबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी, 888 के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।  शहर,देहात क्षेत्र में लगभग 50,641 वाहनों का चालान तथा 824 वाहनों को सीज किया गया।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *