होली पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Share:

अनिल कुमार पटेल ।

अधिकारियों ने की प्रेम व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील।

सराय इनायत प्रयागराज ।आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर थानों में पीस कमेटी की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सराय इनायत कोतवाली परिसर में होलिका दहन को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक में लोगों से शांति व सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की गई।
सोमवार को दोपहर बाद सराय इनायत कोतवाली में सी ओ फूलपुर राम सागर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सी ओ फूलपुर ने कहा कि होली एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है। सभी लोग प्रेम व सौहार्द की भावना के साथ होली का त्यौहार मनाएं। बैठक में आए हुए कई लोगों ने होलिका दहन स्थल पर अतिक्रमण को लेकर आशंका जाहिर किया। सदरेपुर देवरिया व मुलानापुर में सरकारी जमीन पर होलिका दहन को लेकर विवाद था। जिसको पीस कमेटी की बैठक में सुलझाया गया। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने बताया कि गांव में शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन करने के लिए सुझाव दिया गया। सदारेपुर देवरिया व मुलनापुर में जो विवाद था उसे सुलझा लिया गया है। अन्य कहीं से विवाद की सूचना नहीं है। व पीस कमेटी की बैठक में लोगों से होली पर शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।


Share: