वाराणसी में मिला कोरोना पॉज़िटिव मरीज

Share:

वाराणसी, 22 मार्च । वाराणसी के फूलपुर थाना के छितौरा सहमलपुर में एक 30 वर्षीय युवक नोवेल कोरोना का पॉज़िटिव पाया गया है।    शनिवार देर शाम काशी हिन्दू विश्व विद्यालय की टेस्टिंग लैब में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
 उन्होंने बताया कि यह युवक 17 मार्च को दुबई से दिल्ली विमान से आया। फिर ट्रेन से 18 मार्च को वाराणसी आया। इसके बाद टेम्पो से अपने गांव आया। घर आने पर गले मे खराश होने पर 19 मार्च को परिजनों के साथ पाण्डेय पुर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में आया। यहां जांच के बाद इसका सेम्पल काशी हिंदू विश्वविद्यालय भेजा गया। जहां आज जांच में सैंपल कन्फर्म हुआ। 
 जिलाधिकारी ने बताया कि इसको गले में खराश के अलावा कोई अन्य परेशानी नही है। उसे दीन दयाल उपाध्याय के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इलाज शरू किया गया है। 
उन्होंने बताया कि युवक के पूरे गांव को लॉक डाउन कराया जा रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंच गई है। गांव के लोगो का आना और जाना प्रतिबंधित रहेगा। पूरे गांव की थर्मल सकैंनिग कराई जाएगी। इसके घर वालो की रविवार को सैम्पलिंग कराई जाएगी। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *