दावाः पीपल के पेड़ केे नीचे सुधर गया आक्सीजन लेेवल

Share:

सूत्रोें के अनुसार ददरा गांव निवासी स्वराज हिंद पासवान कोरोना पाॅजीटिव थे। शुक्रवार उनका आक्सीजन लेवल कुछ कम हो गया और सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। इससे चिंतित घरवाले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना चाहते थे। बड़हलगंज के दुर्गावती अस्पताल में बेड नहीं मिला, तब गोरखपुर के अस्पतालों में पता किया गया वहां भी बेड नहीं मिला।
जानकारी के मुुताबिक तब परिजन सीएमओ कार्यालय केे अवकाश प्राप्त कर्मचारी सुधांशु श्रीवास्तव केे पास गए। परिजन उनके पास मदद के लिए गए थेे। उन्होंने कहा कि पीपल के पेड़ के नीचे चारपाई पर सुला दो। पीपल के पेड़ के नीचे आक्सीजन ज्यादा मिलता है। बेड न मिलने की नाराजगी तोे थी ही, परिजनोें ने सुझाव पर अमल किया।
घरवालोेें केे अनुसार दो घंटेे के अंदर ही पीड़ित के सांस की दिक्कत कम हो गई और आक्सीजन लेेवल भी बढ़ गया। अब उन्हें आइसोलेट करके आवश्यक दवाएं औैर काढ़ा दिया जा रहा हैै।


Share: