पनोई गांव से फिर निकला भ्रष्टाचार का जिन्न

Share:

जांच के बाद बार बार आरोप लगने के बाद भी जिला पंचायत राज अधिकारी ने अब तक नहीं कराई जिम्मेदारों से रकम की रिकवरी

कौशांबी मूरतगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत पन्नोई में भ्रष्टाचार के मामले हमेशा सुर्खियों में रहे है पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यकाल में भी यह गांव भ्रष्टाचार के मामले में हमेशा चर्चा में रहा इस गांव की भ्रष्टाचार की कई बार जांच हुई और जांच के दौरान जांच अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों के कारनामों को उजागर करते हुए जिम्मेदारों पर बार बार भ्रष्टाचार का आरोप लगाया भ्रष्टाचार की पत्रावली जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा की गई लेकिन कभी भी ग्राम प्रधान और उक्त गांव के सचिव पर कार्यवाही नहीं हो सकी बीते सप्ताह फिर पन्नोई ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की शिकायत पर आला अधिकारियों ने जांच कराई जांच के दौरान वित्तीय वर्ष 2020 में कराए गए कार्यों में फिर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है सूत्रों की माने तो जांच अधिकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020 के सरकारी रकम से कराए गए शौचालय के निर्माण में तमाम शौचालयों का निर्माण नहीं हुआ है और जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर गौर करें तो जांच के दौरान पच्चीस लाख रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार फिर उजागर हुआ है इसके पूर्व भी भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच कराए जाने के बाद जांच अधिकारियों द्वारा बार-बार भ्रष्टाचार प्रमाणित किया जा रहा है फिर भी ग्राम पंचायत और ग्राम सचिव से धन की रिकवरी नहीं हो रही है आखिर इस ग्राम पंचायत के प्रधान और सेक्रेटरी पर किसका संरक्षण है यह लोगों के बीच चर्चा का विषय है चर्चाओं की बात करें तो जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय की भी मेहरबानी ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर है जिसके चलते सरकारी रकम के हेराफेरी की जांच रिपोर्ट आने के बाद वसूली नहीं हो सकी

Select item to view

अजय विश्वकर्मा पत्रकार

Select item to view


Share: