पलामू : जिला पार्षद ने किया पाटन सीएचसी का औचक निरीक्षण

Share:

बेनीमाधव सिंह।

मेदिनीनगर पलामू । पाटन पश्चिमी जिला पार्षद जयशंकर प्रसादसिह उर्फ संग्राम सिंह ने राजकीय सामुदायिक अस्पताल पाटन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल का कार्य कलाप काफी लचर देखा गया । सभी चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले । ज्ञातव्य हो कि यहां चिकित्सा पदाधिकारी का अधिकांश पद रिक्त है ।यहां तक की चिकित्सा पदाधिकारी का पद भी प्रभार में चल रहा है । यहां अधिकांश चिकित्सक ड्यूटी से गायब रहते हैं संग्राम सिंह ने निरीक्षण के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पाटन अस्पताल में घोर लापरवाही व्याप्त है ।यहां स्थित सभी उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहते हैं। तथा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक अस्पताल में ड्यूटी में कर्तव्य हिनता का आलम व्याप्त है ।जिला पार्षद श्री ने जिला पार्षद ने पलामू के सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी से पाटन अस्पताल को नियमित एवं चेस्ट करने का आग्रह किया है ऐसा नहीं किए जाने पर जिला परिषद की बैठक में दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे।


Share: