पाकिस्तान ने हाइड्रोऑक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
इस्लामाबाद, 11 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान ने एंटीमलेरिया दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका सहित कई देशों ने कोरोनावायरस के इलाज करने के लिए इस दवाई का प्रयोग करना शुरू कर दिया है।
कॉमर्स मिन्स्ट्री की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लगा दिया गया है और यह तब तक प्रभावी रहेगा जब तक नेशनल कॉर्डीनेशन कमिटी को जरूरी लगता है।
उल्लेखनीय है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गई है। कई देशों में इस दवाई का प्रयोग कोरोनावायरस का इलाज करने के लिए करना शुरू कर दिया है।
भारत में इस दवाई का उत्पादन सबसे अधिक किया जाता है। घरेलू स्तर पर इसकी ज्यादा जरूरत होने के कारण भारत ने इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन जब विभिन्न देशों ने मदद मांगी और अमेरिका समेत कई देशों ने भारत से इस प्रतिबंध को हटाने का आग्रह किया तब इस प्रतिबन्ध को हटाया गया।
पाकिस्तान में कोरोनावायरस से अभी तक 4897 लोग संक्रमित हैं और 78 लोगों की मौत हो गई है। वैश्विक स्तर पर 1.6 मिलियन लोग संक्रमित हुए हैं और 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।