ड्रीम वर्ल्ड कप फाइनल के लिए पाकिस्तान ने पूरा किया वादा अब भारत की बारी

Share:

पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के ऊपर सात विकेटों की जीत दर्ज किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि आज पाकिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियंस किस तरह खेला। एक पल भी यह नजर नहीं आया कि पाकिस्तान कहीं से भी कमजोर पड़ रही है।

पाकिस्तान टॉस हारने के बाद भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर पकड़ बनाए हुए थे और उन्हें रन बहुत मुश्किल से बनाने दे रहे थे। फल स्वरूप न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 4 विकेट खोकर मात्र 152 रन ही बना पाएं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में डेरल मिचेल ने सबसे अधिकतम 53 रन मात्र 35 गेंदो में बनाए और अंत तक नॉट आउट रहे जबकि केन विलियमसन ने 46 रन बनाए ।

पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक विकेट शाहीन अफरीदी ने चटकाये। उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन दे कर 2 विकट लिए ।

अपनी बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी 3 विकेट खोकर 19.1 ओवर में 153 रन बना लिए। पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 57 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाएं और कप्तान बाबर आजम ने भी 53 रन का अहम योगदान दिया ।

पूरे मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाए रखा।

कल होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में अब यह देखना बाकी है कि भारत, अंग्रेजों को धूल चटा कर फाइनल में प्रवेश कर पाता है कि नहीं ।


Share: