पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले 500 के पार, प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन करने से किया इनकार
इस्लामाबाद, 21 मार्च (हि.स.): पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले 500 के पार पहुंच गए हैं। इसके बाद भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन करने से इनकार कर दिया है।
अभी तक पाकिस्तान में कोरोनावायरस के संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमत मामलों का संख्या 500 से अधिक हो गई है। सिंध प्रांत ज्यादा प्रभावित है। यहां पर 252 मामले दर्ज हुए हैं।
विश्लेषकों ने स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान में पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने की सलाह दी है। साथ ही बढ़ते मामलों के देखते हुए उड़ाने रद्द करने को भी कहा है।
लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान इसके लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि इससे कर्फ्यू जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। इससे गरीब लोगों को परेशानी होगी और वह इसके लिए तैयार नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि हम एक आर्थिक पैकेज को लेकर काम कर रहे हैं और जल्द ही मंगलवार तक इसकी घोषणा हो जाएगी। हालांकि हम मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों को इससे बचाने के लिए काम कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में मेडिकल उपकरणों मास्क, टेस्ट किट, वेंटिलेटर की कमी हो गई है जो इस समय पर बहुत जरूरी है। डॉक्टरों ने भी हड़ताल करने की धमकी दी है।
कोरोनावायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित होकर मर रहे हैं और इससे बहुत नुकसान हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना/मनीष