झुंझनू में “ जैव विविधता दिवस ” पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

Share:

 

दिनेश”अधिकारी” ।

झुंझनू। झुंझनू में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विधिक सेवा प्राधिकरण,  व तालुका विधिक सेवा समितियों चिडावा, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, खेतडी, पिलानी  की ओर से “ जैव विविधता दिवस “ के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  प्राधिकरण  सचिव श्रीमती दीक्षा सूद ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया । इस अवसर पर उन्होंने ने बताया कि हमें एक ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव विविधता में समृद्ध, टिकाऊ और आर्थिक गतिविधियों के लिए अवसर प्रदान कर सके।  जैव विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा और तूफान आदि आने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।

इसलिए हमारे लिए जैव विविधता का संरक्षण बहुत जरूरी है। जैव विविधता के संरक्षण से पारिस्थितिकी तंत्र की उत्पादकता में बढ़ोतरी होती है, जहां प्रत्येक प्रजाति चाहे वह कितनी भी छोटी क्यों न हो, सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह आवष्यक है कि हम अपने व अपने समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझे और उसे पूरा करें। आज विषेष कार्यदिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा व रालसा द्वारा जारी जनकल्याणकारी स्कीम, षिक्षा के अधिकार के संबंध में जो बालक स्कूल छोड़ चुके है तथा जिन्होने स्कूल में प्रवेष नहीं लिया हेतु जारी विषेष अभियान इसी के साथ माननीय रालसा द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान की जानकारी दी। माननीय रालसा की ओर से बंदी स्कीम, विधि से संघर्षरत बालको के लिए जारी विभिन्न जनकल्याणकारी स्कीमों, सपोर्ट टू सर्वाइवर, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम  की जानकारी दी गयी।


Share: