मरीजों के आपरेशन से पहले करें कोरोना की जांच : जिलाधिकारी प्रतापगढ़

Share:

प्रतापगढ़, 12 जून । कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने गठित टीम-11 के साथ शुक्रवार को बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि मरीजों के आपरेशन से पहले सभी चिकित्सक कोरोना की जांच अवश्य कर लें।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शिफ्टवाइज ड्यूटी पर तैनात सभी डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को अवगत करा दें कि ईलाज के समय जिस भी मरीज में कोरोना सम्बन्धित लक्षण प्रतीत होता है, तत्काल उसका सैम्पल लेकर समुचित तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। आइसोलेशन वार्ड एवं अतिरिक्त अन्य वार्डो तथा अस्पताल परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई कराते हुए कूड़े को समुचित तरीके से निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का नाम, पता एवं बीमारी का लक्षण पंजिका में अंकित करते हुये समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ उनका ईलाज किया जाये।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 15 प्रतिबंधित क्षेत्र शेष रह गये है। बाघराय के ग्राम उमरी बुजुर्ग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है, जिसको कोविड-19 एल-1 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर लालगंज में भर्ती किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सरकारी और प्राइवेट सभी चिकित्सालयों में जिन व्यक्तियों का आपरेशन अति आवश्यक है उनका सैम्पल लेकर जिला अस्पताल में कोरोना परीक्षण के लिए स्थापित टू-नाट मशीन से कोरोना की जांच करा ली जाये, जिससे उनका समय पर आपरेशन हो सके।

बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक ने बताया कि टिड्डी दल के कौशाम्बी में होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूरी सतर्कता के साथ टिड्डी दल पर निगरानी रखी जाये। यदि जनपद में टिड्डी दल का प्रवेश होता है तो तत्काल कीटनाशक दवाओं के माध्यम से छिड़काव एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा जनपद के जिन क्षेत्रों में टिड्डी दल के आगमन की सम्भावना हो वहां के किसानों को टिड्डी दल से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये।

सौरभ सिंह सोमवंशी (पत्रकार)


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *