क्वॉरेंटाइन लर्निंग में बच्चों का पूरा हो रहा सिलेबस
रामगढ़, 31 मार्च (हि.स.): लॉकडाउन में सभी स्कूल बंद हैं। लेकिन बच्चों की पढ़ाई चालू हो गई है। यह पढ़ाई ऑनलाइन स्टडी सिस्टम के तहत कराई जा रही है। कुछ स्कूलों ने इससे क्वॉरेंटाइन लर्निंग का नाम दिया है। रामगढ़ जिले में लगभग सभी स्कूलों ने 31 मार्च तक ही स्कूल बंद करने की घोषणा की थी। लेकिन अब उन सभी स्कूल प्रबंधन को लग रहा है कि यह लॉक डाउन और लंबा चलेगा। इस दौरान उनका सिलेबस पूरा नहीं होगा। उन्हें कई अभिभावकों से भी यह शिकायत मिली कि बच्चा घर में पढ़ भी नहीं रहा है। इसके बाद शहर के स्कॉलर्स हाई, चाइल्ड वर्ल्ड, बचपन प्ले स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन स्टडी शुरू कर दी है। इसमें उन्हें कई छात्रों का रिस्पांस बेहतर मिला है। कुछ अभिभावकों ने भी बेहतर सहयोग किया है।
इन स्कूलों ने यूसी मास के तहत बच्चों को मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑनलाइन जोड़ते हैं। उसके बाद शिक्षक एक साथ उन सभी बच्चों को पढ़ाना शुरू करते हैं। मंगलवार की सुबह स्कॉलर्स हाई के कंट्रोल रूम का नजारा देखने लायक था। यहां लगे कई स्मार्ट टीवी में दर्जनों बच्चों के चेहरे नजर आ रहे थे। शिक्षक उन सभी के सवालों का जवाब भी दे रहे थे। बच्चे ऑनलाइन स्टडी के दौरान लिखकर भी अपना सवाल पूछ रहे थे। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि अभी ज्यादातर अभिभावक इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए हैं। लेकिन वे सभी को धीरे धीरे प्रेरित कर रहे हैं। जो बच्चे ऑनलाइन स्टडी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें पढ़ाई गए सिलेबस व्हाट्सएप किया जा रहा है। ताकि घर में माता-पिता अपने बच्चों की तैयारी करा सकें। इस क्वॉरेंटाइन लर्निंग में शिक्षकों के द्वारा दिए जा रही सेवा को स्कूल प्रबंधन ने काफी सराहा है।