प्रदेश में ऑनलाइन एजुकेशन का स्थाई मॉडल बनाने का निर्देश दिया योगी आदित्यनाथ ने
संदीप मित्र
लखनऊ, 15 अप्रैल। अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन में प्रदेश के छात्रों का पठन पाठन प्रभावित ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया है। सीएम योगी ने ऑनलाइन एजुकेशन का स्थाई मॉडल बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। उन्होंने ने उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, वोकेशनल एजुकेशन और मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रमुख सचिवों को निर्देश दिया है कि प्रदेश में ऑनलाइन एजुकेशन को बढावा दिया जाए। इस अवसर पर अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 31939 ई-कंटेंट तैयार कर लिया गया है। जिसका उपयोग 2 लाख 29 हजार छात्र कर रहे हैं। इतना ही नहीं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ही अबतक 75 हजार 925 ऑनलाइन क्लासेस को 55046 फैकल्टी के माध्यम से संपन्न कराया गया है। बड़ी बात यह है कि उच्च शिक्षा के करीब 80 हजार छात्र वर्त्तमान में प्रतिदिन ऑनलाइन एजुकेशन का लाभ उठा रहे हैं।
इसी प्रकार प्राविधिक व व्यवसायिक शिक्षा में भी ऑनलाइन एजुकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्राविधिक शिक्षा में भी 2776 घंटे का ई-कंटेंट उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 9 हजार शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं 2 लाख 6 हजार 305 छात्रों ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम में भाग लिया है। इसी प्रकार व्यवसायिक शिक्षा के तहत आईटीआई के 70 सेक्टरों में 5 लाख छात्र ई प्लेटफार्म में आकर शिक्षा का लाभ ले रहे हैं।