ऑनलाइन नाटक ‘करवा का व्रत’व्यञ्जना आर्ट एण्ड कल्चर सोसायटी द्वारा

Share:

मनीष कपूर।

प्रयागराज। व्यञ्जना आर्ट एण्ड कल्चर सोसायटी की ओर से आयोजित ऑनलाइन नाटक ‘करवा का व्रत’ का मंचन समन्वय रंगमण्डल द्वारा किया गया व इसकी नाट्य आलेख, परिकल्पना एवं निर्देशन सुषमा शर्मा का है ।

कहानीकार यशपाल का यह नाटक सामाजिक विसंगतियों एवं पारिवारिक हिंसा के खिलाफ चेतावनी देता है, कन्हैयालाल जहां मित्रों के बहकावे में अपनी पत्नी लाजो पर हाथ उठाकर उस पर अपना वर्चस्व दिखाना चाहता है वही सहनशील लाजो को समझ आता है की ऐसे व्यवहार के प्रति उसका विरोध करना जरूरी है और अंत में कन्हैयालाल को पछतावा होता है उसकी व्यवहार पर और वह मानता है की स्त्री कोई वस्तु नहीं है। लाजो की भूमिका में शांभवी शुक्ला, कन्हैया लाल की भूमिका में श्वेतांक मिश्रा ने अपने सशक्त अभिनय से मन को मोहा एवं अन्य पात्रों में पद्मजा राय, सुचित्रा यादव, रोहित बाजपेई, अरनव राय, जगदीश गौड़ आदि रहे। नाटक मैं संगीत संयोजन विजय कुमार एवं प्रकाश परिकल्पना सुजॉय घोषाल की रही कार्यक्रम का संचालन अभिषेक गिरी ने किया।


Share: