गजबरू जिला पंचायत सदस्य के दो प्रत्याशियों को एक ही चुनाव चिन्ह
उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में एक ही वार्ड के जिला पंचायत सदस्य के दो प्रत्याशियों को एक ही चुनाव चिन्ह आवंटित करने का मामला प्रकाश में आया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक ही वार्ड के जिला पंचायत सदस्य के दो प्रत्याशियों को एक ही चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। जानकारी होते ही अधिकारी ने तुरंत एक प्रत्याशी को कार्यालय बुलाकर दूसरा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया।
मामला शंकरगढ़ क्षेत्र का है। शंकरगढ़ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य की सीट वार्ड संख्या ६५ से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनीता देवी और आम आदमी पार्टी समर्थित कल्पना देवी को एक ही चुनाव चिन्ह कलम और दवात मिला। दोनों ने पोस्टर छपवाकर प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया। पोस्टर जब लोगों के मध्य पहुंचा तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था।
प्रत्याशियों को जानकारी होते ही उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की। आनन फानन में आम आदमी समर्थित प्रत्याशी को बुलाकर कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। यह घटना लोगों के लिए बहुत रोचक था।
जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर दूबे के अनुसार ऐसा भूलवश हुआ है। मामला ठीक कर दिया गया है।