रामलीला में अभिनेता एक पर भूमिका अनेक के साथ प्रतीक शुक्ला

Share:

विवेक रंजन ।
विवेक रंजन ।

इन कलाकारों बिन अधूरी है रामलीला, अलग अलग भूमिका में दिख रहे बी एस सी कर रहे प्रतीक शुक्ला।

कटरा रामलीला में जहां मुख्य किरदार कर रहे पात्र तारीफ़ बटोर रहे वहीं कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जो हर दिन अलग अलग भूमिका से लोगों का दिल जीत रहे हैं। इनके अभिनय की अवधि भले ही कम हो परन्तु बिना इनके रामलीला अधूरी सी है।

ऐसे ही एक कलाकार हैं प्रतीक शुक्ल। फाफामऊ के शान्तिपुराम में रहने वाले प्रतीक पहली बार रामलीला कर रहे हैं। वो विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी हैं और इस समय बी एस सी अंतिम वर्ष के छात्र हैं। प्रतीक को पौराणिक कथाओं के साथ साथ राम व कृष्ण की कथा को कहने व सुनने भी रुचि है।

मल्टी टेलनटेड: प्रतीक शुक्ला

बकौल प्रतीक मैं यहां रामलीला से बहुत कुछ सीख रहा हूँ और आगे अभिनय से जुड़कर कुछ नया करना चाहता हूँ।

प्रतीक राजा जनक के दूत देवव्रत सहित ऋषि, ग्रामवासी व हनुमान के पिता का भी चरित्र निभा रहे हैं। उनके छोटे से अभिनय से न सिर्फ दर्शक प्रभावित है बल्कि मार्गदर्शक व निर्देशक भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।

सम्पूर्ण माया के माध्यम से ऐसे पात्रों का परिचय भी दिया जा रहा है जिनको अन्य समाचार पत्रों में बड़े पात्रों के आगे कहीं न कहीं दरकिनार कर दिया जाता है। प्रतीक अपने कार्य को लेकर खुश हैं और रामलीला से जुड़कर अभिनय के गुर सीख रहे हैं।


Share: