प्रतापगढ़ न्यूज़ : अपहरण के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
जतिन कुमार चतुर्वेदी।
जनपद के थाना अंतू के उ0नि0 श्री उमेश प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त, के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 458/2022 धारा 363, 366, 120बी भादंवि से संबंधित एक वांछित अभियुक्त रिंकू वर्मा पुत्र कल्लू वर्मा निवासी कोलबजरडीह थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ को जनपद रायबरेली से गिरफ्तार किया गया । अभियोग से संबंधित अपह्रता को भी बरामद कर लिया गया है।